अब वॉट्सएप की तरह कंप्यूटर में भी कर सकेंगे चैटिंग, पेश किया गूगल ने वेब चैट के लिए Allo एप फीचर

  • अब वॉट्सएप की तरह कंप्यूटर में भी कर सकेंगे चैटिंग, पेश किया गूगल ने वेब चैट के लिए Allo एप फीचर
You Are HereGadgets
Thursday, August 17, 2017-12:02 PM

जालंधरः गूगल ने कई भाषाओं को सपोर्ट करने वाला चैट एप 'एलो' एंड्रॉयड डिवाइस के लिए पिछले साल पेश किया था। वहीं, अब कंपनी ने एलो को वेब चैट के लिए भी पेश कर दिया है। वेब चैट ठीक ऐसे काम करता है जैसे आप वॉट्सएप को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से कनेक्ट करते है और फिर चैट करते हैं।

कैसे करें Google Allo ऐप का इस्तेमाल

- सबसे पहले आपको अपने फोन में एलो एप को ओपन करना है और फिर अपने सिस्टम में ब्राउजर ओपन करते सबसे ऊपर URL में allo.google.com/web एंटर करना है।

- अब आपको QR कोड दिखाई देगा जिसे अपने फोन से स्कैन करना होगा। इसके लिए आपको एलो मेनू में जाकर Allo for web पर क्लिक करना होगा। 

- इसके बाद सिस्टम में दिख रहे QR कोड स्कैन करना होगा। एक बार स्कैन होने के बाद आपकी डिवाइस में एलो चैट हिस्ट्री या सभी कन्वर्सेशन के साथ आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में ओपन हो जाएगा। 


इसमें आपको ज्यादातर फीचर्स, स्मार्ट रिप्लाई, ईमोजी, स्टीकर्स और सबसे जरूरी गूगल असिस्टेंट शामिल हैं जो आपको फोन में यूज करने पर मिलते थे। बता दें कि चैटिंग एप गूगल एलो में आपको गूगल असिस्टेंट मिलता है। इसमें दोस्तों के साथ बात करते हुए आस-पास के रेस्टोरेंट खोजना, मूवी टिकट बुक करना, फोन बिल पे कर सकते हैं साथ ही वीडियो शेयर कर सकते हैं। 


Latest News