गूगल ने लांच किया Datally एप्प, अब डाटा सेव करना और भी आसान

  • गूगल ने लांच किया Datally एप्प, अब डाटा सेव करना और भी आसान
You Are HereGadgets
Friday, December 1, 2017-11:08 AM

जालंधरः अमरीकी टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने डेटाली(Datally) नाम से एक नया एप्प लांच किया है। इस एप्प के तहत यूजर्स अपने मोबाइल का डाटा यूसेज रियल टाइम ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा डाटा बचाने के लिए यह एप्प आपको सजेस्ट भी करेगा। इतना ही नहीं, यह एप्प आपको आस पास में पब्लिक वाईफाई के बारे में भी जानकारी देगा। बता दें कि डेटाली एप्प Android 5.0 व उससे ऊपर वाले सभी ऑपरेटिंग सिस्टम वाले डिवाइसेज में इस्तेमाल किया जा सकता हैं। 

 

इस एप्प के बारे में गूगल नेक्स्ट बिलियन यूजर्स, वाइस प्रेसिडेंट ने कहा है, ‘दुनिया में कई लोगों के लिए मोबाइल का डाटा महंगा है। इसलिए हमने डेटाली एप्प बनाया है जो आपको डाटा कंट्रोल और सेव करने का कामक करता है। पिछले कुछ महीनों से हम डेटाली एप्प को फिलिपिंस में टेस्ट कर रहे थे और वहां लोगों ने इसके जरिए लगभग 30 फीसदी तक डेटा बचाया है’।


Latest News