गूगल ने iOS के लिए पेश किया Google Assistant app

  • गूगल ने iOS के लिए पेश किया Google Assistant app
You Are HereGadgets
Sunday, August 27, 2017-5:12 PM

जालंधर- अमरीकी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने iOS के लिए अपनी असिस्टेंट एप्प को पेश कर दिया है। जानकारी के अनुसार यह एप्प फिलहाल यूरोप के जर्मनी, फ्रांस और यूके के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। बता दें कि इससे पहले गूगल असिस्टेंट एप्प को अमरीका में भी लांच किया जा चुका है। हालांकि, बताया जा रहा है कि एंड्रायड वर्जन वाले गूगल असिस्टेंट की अपेक्षा iOS के लिए गूगल असिस्टेंट काफी हद तक लिमिटेड है।

 

वहीं हाल ही में एप्पल ने अपनी एपीआई रिस्ट्रिक्शन में बदलाव किया है। फिलहाल एप्पल की डिवाइस यूज करने वाले यूजर्स अगर चाहें तो गूगल असिस्टेंट विजेट को अपने फोन में एड कर सकते हैं। इसी महीने गूगल अपने नए सर्च एप्प की वजह से भी चर्चा में रहा था।

 

बता दें कि एंड्रायड पुलिस द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, गूगल इंडोनेशिया में सर्च एप्प के लाइट वर्जन की टेस्टिंग कर रहा है। गूगल स्लो इंटरनेट पर भी सर्चिंग को फास्ट बनाने पर काम कर रहा है। यह ऐप कुछ ऑफलाइन फीचर्स के साथ भी आ सकता है। 
 


Latest News