गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL के फुल स्पैसिफिकेशन्स

  • गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL के फुल स्पैसिफिकेशन्स
You Are HereGadgets
Thursday, October 5, 2017-10:56 AM

जालंधर : गूगल ने सैन फ्रांसिस्को में अपने सबसे बड़े इवेंट के दौरान पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्स एल स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। इनमें से पिक्सल 2 स्मार्टफोन की कीमत 649 डॉलर (लगभग 42,233 रुपए) रखी गई है वहीं पिक्सल 2 XL स्मार्टफोन 849 डॉलर (लगभग 55,248 रुपए) में मिलेगा। माना जा रहा है कि भारत में टैक्स लगाने के बाद इनकी कीमतों में थोड़ा सा इजाफा हो सकता है। गूगल के इन स्मार्टफोन्स में पहली बार एंड्रॉयड 8.0 ओरिओ ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। इनकी प्री - बुकिंग आज से ही शुरू हो गई है। गूगल पिक्सल 2 प्रीमियम स्मार्टफोन है जो भारत में एप्पल आईफोन 8 और 8प्लस को कड़ी टक्कर देगा। 


पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL का स्पैसिफिकेशन्स चार्ट -

शेयर्ड स्पेसिफिकेशन्स :

प्रोसैसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835
रैम 4जीबी
स्टोरेज 64जीबी/128जीबी
रियर कैमरा 12.2MP, ऑटोफोकस, लेजर व ड्यूल पिक्सल फेस डिटेक्शन, ऑप्टिकल और इलैक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन, f/1.8 अपर्चर लैंस
फ्रंट कैमरा 8 MP, f/2.4 अपर्चर लैंस, फिक्सड फोकस वीडियो, 120,60,30 प्रेम फ्रेम सैकिंड में 1080 पिक्सल वीडियो, नया एक्टिव ऐज फीचर
कनैक्टिवीटी USB-C, ब्लूटुथ 5.0, नो वायरलैस चार्जिंग, नो हैडफोन जैक


पिक्सल 2 स्पेसिफिकेशन्स :

बैटरी 2700mAh
स्क्रीन 5 इंच 1920 x 1080 पिक्सल्स, AMOLED,100,000:1 कन्ट्रास्ट रेशो, 95 पर्सेंट DCI-P3 कवरेज
साइज़ 5.7 x 2.7 x 0.3 इंच
वजन 143 ग्राम


पिक्सल 2 XL स्पेसिफिकेशन्स :

बैटरी 3520mAh
स्क्रीन 6 इंच 2880 x 1440 पिक्सल्स, OLED,100,000:1 कन्ट्रास्ट रेशो, 100 पर्सेंट  DCI-P3 कवरेज
साइज़ 6.2 x 3.0 x 0.3 इंच
वजन 175 ग्राम


 


Latest News