गूगल ने इन दो डिवाइसेज के लिए जारी किया नया एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट

  • गूगल ने इन दो डिवाइसेज के लिए जारी किया नया एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट
You Are HereGadgets
Tuesday, May 15, 2018-12:21 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनैशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अपने Pixel और Nexus डिवाइसेज़ के लिए एंड्रॉयड अपडेट को जारी कर दिया है। इस नए अपडेट में Google Pixel, Google Pixel XL, Google Pixel 2, Google Pixel 2 XL, Nexus 5X, और Nexus 6P स्मार्टफोन्स और Pixel C टैबलेट अादि शामिल हैं। इस नए अपडेट को गूगल ने फैक्ट्री इमेज और OTA ZIP फाइल के लिए रिलीज किया है। गूगल के इस अपडेट को OTA पैकेज के रूप में जारी किया जाएगा। 

 

अगर अाप इस अपने फोन में इस एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट को चैक करना चाहते है तो अाप इसे सेटिंग्स मैन्यू में जाकर चैक कर सकते है। इसके अलावा अाप अनलॉक बूटलोडर के जरिए भी अोटीए या जीअाईपी फाइल्स को इंस्टॉल कर सकते है। इस मई सिक्योरिटी अपडेट में कई फंक्शनल पैच भी शामिल है। इस नए अपडेट में Pixel XL के लिए चार्जिंग मे भी काफी सुधार किए गए है। गूगल ने कहा था कि वह इस समस्या को जल्द ही फिक्स करेगा और यह नया अपडेट इसको सुधार सकता है। 

PunjabKesari

अापको बता दें कि गूगल के सीईओ ने Google I/O इवेंट में कई घोषणाएं की थी।  एंड्रॉयड के इस नए वर्जन को P कॉडनेम का नाम दिया गया है। 


Latest News