गूगल ने Play Store से हटाए 7 लाख फर्जी एप्स

  • गूगल ने Play Store से हटाए 7 लाख फर्जी एप्स
You Are HereGadgets
Thursday, February 1, 2018-6:24 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने प्ले स्टोर से उन एप्स को हटाया है जो एंड्रॉयड यूजर्स को वायरस से या किसी अन्य प्रकार से नुकसान पहुंचाते थे। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने प्ले स्टोर से कम से कम 700,000 (7 लाख) एप्स को हटा दिए हैं।

 

इस बात की जानकारी गूगल प्ले के प्रोडक्ट मैनेजर Andrew Ahn ने आधिकारिक ब्लॉग  में दी है। प्रॉडक्ट मैनेजर एंड्रू ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि, "हमने 2017 में इस तरह की बुरी एप्स को ज्यादा संख्या में हटाया है। साथ ही हम ऐसी एप्स को पहले के मुकाबले जल्दी ढूंढ पाएं और उन पर जल्दी कार्रवाई भी कर पाए। इसके अलावा, हमने 99 प्रतिशत एप्स को डाउनलोड करने से पहले ही रिजेक्ट कर दिया।"

 

आपको बता दें कि गूगल ने अपनी इस सफलता का क्रेडिट नई मशीन लर्निंग मॉडल्स और गूगल प्ले प्रोटेक्ट को दिया है। गूगल प्ले प्रोटेक्ट फर्जी या असुरक्षित एप्स को पहचानने में मदद करता है। गूगल प्ले प्रोटेक्ट किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले उसे स्कैन करता है और सुरक्षित होने पर डाउनलोड करने की अनुमति देता है।

 


Latest News