अमेजन फायर टीवी से गूगल ने यूट्यूब एप्प को हटाया

  • अमेजन फायर टीवी से गूगल ने यूट्यूब एप्प को हटाया
You Are HereGadgets
Tuesday, January 2, 2018-12:11 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल ने यूट्यूब को अमेजन के फायर टीवी से ब्लॉक कर दिया है। बताया जा रहा है कि गूगल ने यह कदम अमेजन द्वारा गूगल के कुछ उत्पादों की बिक्री से इनकार करने के बाद उठाया है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में गूगल ने अमेजन को चेतावनी दी थी कि वह एक जनवरी से फायर टीवी डिवाइसों से यूट्यूब को हटा लेगा, अगर दोनों कंपनियों के बीच गूगल के एप को फायर टीवी पर रखने के संबंध में कोई समझौता नहीं होता है।


इसके अलावा द वर्ज ने यूट्यूब के प्रवक्ता के हवाले से कहा, “हम अमेजन के साथ समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि ग्राहकों को एक-दूसरे की कंपनियों के उत्पाद और सेवाएं मुहैया करा सकें। लेकिन अमेजन गूगल के उत्पादों जैसे क्रोमकास्ट, और गूगल होम को स्वीकार नहीं करता है। वह प्राइम वीडियो को गूगल कास्ट के यूजर्स को मुहैया नहीं कराता है और पिछले महीने उसने नेस्ट के नवीनतम उत्पादों की बिक्री भी बंद कर दी थी।”


Latest News