एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध हुअा Google Stills एप्प

  • एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध हुअा Google Stills एप्प
You Are HereGadgets
Friday, July 21, 2017-6:05 PM

जालंधर- गूगल ने एंड्राइड स्मार्टफोन्स के लिए मोशन स्टिल एप्प को जारी किया है। जिससे यूजर GIF इमेज बनाने और मिनी-लूप वीडियो बनाने में सक्षम है। एंड्राइड उपयोगकर्ता अब गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप्प आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए पिछले साल से उपलब्ध है

बता दें कि आईओएस पर मौजूद मोशन स्टिल एप्प की मदद से यूजर्स अपने आईफोन 6 या इसके बाद के संस्करण स्मार्टफोन से लाइव इमेज को कैप्चर कर GI में बदल सकते हैं। वहीं,एंड्राइड पर लाइव इमेज जैसा कोई फीचर नहीं है। इस प्रकार एंड्राइड पर मोशन अभी भी एप्प एक कैमरा एप्प के रूप में समझा जा सकता है जो आपको एनिमेटेड तस्वीरों को कैप्चर करने की सुविधा देता है। जिसे आगे GIFs के रूप में शेयर किया जा सकता है।

इसके अलावा मोशन स्टील एप्प में एक “fast-forward” फीचर मौजूद है। यह एक टाइम-लैप्स वीडियो है, जिसे लोकली सेव और GIF की तर्ज पर शेयर किया जा सकता है। मोशन स्टील एप्प में इंबिल्ट इमेज स्टेबलाइजर जो शेकनेस की समस्या को दूर करती है।


Latest News