Google Tez एप्प हुई और भी स्मार्ट, करें बिजली, पानी व गैस के बिल का भुगतान

  • Google Tez एप्प हुई और भी स्मार्ट, करें बिजली, पानी व गैस के बिल का भुगतान
You Are HereGadgets
Tuesday, December 5, 2017-4:28 PM

जालंधर- टैक दिग्गज गूगल ने सितंबर में Google Tez एप्प को लांच किया था। वहीं नई दिल्ली में आयोजित एक इवेट के दौरान गूगल के नेक्स्ट बिलियन यूज़र मुहिम के प्रमुख और प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट सीज़र सेनगुप्ता, ने बताया कि भारत में अगले कुछ दिनों में गूगल तेज़ के एक करोड़ 20 लाख से ज़्यादा एक्टिव यूज़र होंगे। इन आंकड़ों से पता चलता है कि गूगल तेज़ के यूज़र तेज़ी से बढ़ें हैं।

PunjabKesari

इसके अलावा गूगल इवेंट में सेनगुप्ता ने गूगल तेज़ के जरिए बिल भुगतान के लिए नए फ़ीचर की भी घोषणा की है। जिसमें अब तेज़ एप्प अब, टाटा पाव, एयरटेल, एसीटी, डिशटीवी, डोकोमो और दूसरे यूटिलिटी प्रोवाइडर के लिए बिल पेमेंट सपोर्ट करेगा। वहीं इसके साथ एप्प अब अनपेड बिल भी दिखाएगी।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि इस फ़ीचर को अगले कुछ हफ्तो में सभी यूज़र्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। जिसमें किसी डिवाइस में मौज़ूद एप्प के लिए अपडेट मिलने पर यूज़र को नोटिफिकेशन मिलेगी। इसके अलावा 2018 में गूगल तेज़ के लिए कई अपडेट की योजना है। जिसमें कारोबारियों के लिए भी कई 'बड़े फ़ीचर' आने की उम्मीद है।
 


Latest News