गूगल ने अपने Motion Stills एप्प को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए किया अपडेट

  • गूगल ने अपने Motion Stills एप्प को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए किया अपडेट
You Are HereGadgets
Saturday, February 10, 2018-12:13 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अपने Motion Stills एप्प को अपडेट कर दिया है। इस नए अपडेट के बाद अब कोई भी एंड्रॉयड यूजर आग्यूमेंट रियलिटी स्टीकर का मजा ले सकेगा। बता दें कि गूगल पिक्सल यूजर्स के लिए AR स्टीकर डिफॉल्ट कैमरा एप्प के रूप में आ गया है।

 

इसके अलावा यह एप्प एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 या इससे ऊपर के सभी एंड्रॉयड फोन को सपोर्ट करेगा। यूजर्स इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। जानकारी के लिए बता दें कि इस एप्प को जून 2016 में सिर्फ आईओएस के लिए लांच किया था। इस एप्प के जरिए लाइव फोटो को GIFs और लूपिंग वीडियो में बदला जा सकता है। वहीं जुलाई के बाद इस एप्प को गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया था। 
 


Latest News