एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल जल्द पेश करेगा नया एप्प

  • एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल जल्द पेश करेगा नया एप्प
You Are HereGadgets
Saturday, October 14, 2017-2:27 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशल कंपनी गूगल जल्द एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया एप्प Device Health Services के नाम से लांच करेगी। इस एप्प के जरिए यूजर्स फोन में मौजूद बैटरी लाइफ का ध्यान रख पाएंगे और बैटरी से जुड़ी हर एक जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। इसके अलावा यूजर्स को बैटरी से जुड़ी प्रॉब्लम्स के बारे में भी जानकारी मिलेगी। 

 

रिर्पोट के मुताबिक, कंपनी फिलहाल इस एप्प पर टेस्टिंग कर रही है और जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। बता दें कि Device Health Service एप्प यूजर को उसके एंड्रॉइड फोन में मौजूद बैटरी के बारे में जानकारी देगा। फोन में मौजूद बैटरी कितने देर चलेगी और बैटरी से जुड़े नए अपडेट के बारे में पता चल सकेगा। इसके अलावा यूजर्स को बैटरी से जुड़ी प्रॉब्लम्स के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी। उम्मीद है कि इससे यूजर्स बैटरी से जुड़ी परेशानियों से निबट सकेंगे।


Latest News