सरकार 5G तकनीक को लेकर सक्रिय, 2020 तक रोल आउट का लक्ष्य

  • सरकार 5G तकनीक को लेकर सक्रिय, 2020 तक रोल आउट का लक्ष्य
You Are HereGadgets
Tuesday, September 26, 2017-5:59 PM

जालंधर- भारत में 5जी तकनीक की विस्तार करने के उद्देश्य से सरकार ने एक उच्च स्तरीय 5जी समिति का गठन किया है। समिति को 2020 तक इस नई तकनीक की रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।

 

दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, "हमने उच्च स्तरीय 5जी कमेटी गठित की है जो 5जी के बारे में दृष्टिकोण, मिशन और लक्ष्यों को लेकर काम करेगी। दुनिया में 2020 में जब 5जी प्रौद्योगिकी लागू होगी, मुझे भरोसा है कि भारत उनके साथ खड़ा रहेगा।"

 

अधिकारियों के अनुसार सरकार 5जी से जुड़ी गतिविधियों के लिए 500 करोड़ रुपए का कोष सृजित करने पर काम कर रही है। यह कार्य मुख्य रूप से शोध और उत्पाद विकास का होगा।

 

बता दें कि 5जी प्रौद्योगिकी के तहत सरकार का शहरी क्षेत्रों में 10,000 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) और ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 एमबीपीएस की गति उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। इस समिति में दूरसंचार, इलेक्ट्रानिक्स और आईटी मंत्रालय तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव शामिल हैं।
 


Latest News