ग्लोबल लेवल पर लांच हुई Harley Davidson की 2018 सॉफटेल स्लिम बाइक

  • ग्लोबल लेवल पर लांच हुई Harley Davidson की 2018 सॉफटेल स्लिम बाइक
You Are HereGadgets
Friday, December 1, 2017-4:36 PM

जालंधर- अमरीकी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हार्ले-डेविडसन ने ग्लोबल लेवल पर अपनी नई और अपडेटेड बाइक लांच कर दी है। इस बाइक का नाम 2018 सॉफटेल स्लिम है। कंपनी ने इस बाइक को 40 के दशक वाली हार्ले-डेविडसन बाइक्स वाला लुक दिया है। हार्ले-डेविडसन ने बाइक को 5 कलर्स में लांच किया है और भारत में इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.93 लाख रुपए है।

PunjabKesari

फीचर्स

हार्ले-डेविडसन सॉफटेल स्लिम में 1745cc का V-ट्विन इंजन लगाया गया है जो एयर/ऑयल कूल्ड है। यह इंजन सिर्फ 3,500 rpm पर 145 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।कंपनी ने बाइक में शोवा टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क दिए हैं और पिछले सस्पेंशन मोनोशॉक हैं।

PunjabKesari

इसके अलावा बाइक में मोटे टायर्स के साथ ब्लैक रिम और बेहद कम क्रोम इस्तेमाल के साथ बाजार में उतारा है। पुरानी सॉफटेल बाइक्स के मुकाबले नई बाइक का वज़न लगभग 16 किलो कम किया गया है। बाइक की सीट की ऊंचाई 660 mm है और वज़न 304 किग्रा है। वहीं नई बाइक में कंपनी ने LED लाइट्स को भी शामिल किया है।


Latest News