जल्द ही लांच होगी हार्ली डेविडसन फैट बॉब की दमदार बाइक

  • जल्द ही लांच होगी हार्ली डेविडसन फैट बॉब की दमदार बाइक
You Are HereGadgets
Wednesday, August 30, 2017-12:21 PM

जालंधरः दो पहिया वाहन निर्माता अमेरिकन बाइकमेकर कंपनी हार्ली डेविडसन ने 2018 सॉफ्टटेल लाइनअप में शामिल 8 बाइक्स में से एक नई बाइक, फैट बॉब से पर्दा हटाया है। इस बाइक की सबसे बडी खासियत इसका दमदार लुक है। इस धांसू बाइक को भारत में इसी साल के अंत में लांच कर सकती है। हार्ली डेविडसन इसके अलावा भी कई अन्य बाइक्स को भी भारत में लांच करेगी। इन सभी बाइक्स को गुरुग्राम स्थित कंपनी की फसिलिटी में ही असेंबल किया जाएगा।

 

Harley Fat Bob बाइक में 1745सीसी का इंजनः

इंजन की बात करें तो इस बाइक में 1745सीसी का 8 वाल्व मिलवाउकी एट, आॅइल कूल्ड इंजन दिया गया है। वी ट्विन मोटर वाली यह बाइक 3000 आरपीएम पर 145 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है।

Harley Fat Bob बाइक में 1745सीसी का इंजन


दमदार बाइक में ड्यूल काउंट बैलेंसर्सः

इस दमदार बाइक में ड्यूल काउंट बैलेंसर्स हैं। इनकी मदद से हल्के फुल्के झटके महसूस नहीं होते हैं। इसके साथ ही चेसिस को सॉलिड बनाने में भी ये मददगार हैं। फ्रेम इतना कसा हुआ है कि बाइक हैंडलिंग पर्फेक्ट है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले यह बाइक 10 पर्सेंट अधिक तेज होगी।

दमदार बाइक में ड्यूल काउंट बैलेंसर्स
नई 2018 हार्ली डेविडसन फैट बॉब री-डिजाइन्ड स्टील ट्यूबुलर फ्रेम पर बनाई गई है, जो कि पहले के मुकाबले 65 फीसदी ज्यादा मजबूत है। इसमें पुराने मॉडल के मुकाबले 50 फीसदी कम पुर्जे लगाए गए हैं। वेल्डिंग भी 22 पर्सेंट कम है। इससे बाइक को हल्का रखने में मदद मिली है। इस नई बाइक का वजन 309 किलोग्राम है, जबकि इसका पहले का मॉडल 321 किलोग्राम वजन है। इसमें हार्ली डेविडसन के 16 इंच फ्रंट वील्ज दिए गए हैं।


Latest News