YouTube मोबाइल एप्प में अब अासानी से चला सकते हैं HDR वीडियो

  • YouTube मोबाइल एप्प में अब अासानी से चला सकते हैं HDR वीडियो
You Are HereGadgets
Monday, November 6, 2017-8:53 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी गूगल ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से यूट्यूब मोबाइल एप्प के रिजॉल्यूशन ऑप्शनों में बदलाव किया है। अब रिजॉल्यूशन 1080p पर कर दिया गया है। यूट्यूब एप्प में खराब HDR वीडियो पफॉर्मेशन की वजह से इस सीमा को बढ़ाया गया है। 

 

PunjabKesari

 

यूट्यूब एप्प इसमें अकेला है क्योंकि दूसरे HDR सपोर्ट वाले एप्लिकेशन, जैसे कि Netflix और अमेजन प्राइम वीडियो को HDR वीडियो के साथ 4k रिजोल्यूशन में कोई समस्या नहीं है, जबकि, गूगल का सॉल्यूशन अजीब है। 

 

वहीं यूट्यूब का मोबाइल एप्लिकेशन यूज करने वाले उपयोगकर्ता के लिए गूगल ने नए शेयरिंग टैब को पेश किया है, जिससे उपयोगकर्ता सीधा अपने संपर्कों के साथ वीडियो को साझा कर सकते हैं।


Latest News