हार्ट अटैक की चेतावनी देगा ब्लड एनालाइजिंग डिवाइस

  • हार्ट अटैक की चेतावनी देगा ब्लड एनालाइजिंग डिवाइस
You Are HereGadgets
Saturday, April 28, 2018-3:16 PM

जालंधर : एक ऐसा मैडीकल बायो सैंसर तैयार किया गया है जो रोगी को हार्ट अटैक आने से पहले ही उससे जुड़े लक्षणों को लेकर चेतावनी देगा व दिल से जुड़ी बीमारी का पूर्वानुमान लगाने में मदद करेगा। जिससे बहुत देर होने से पहले इलाज करवाने में रोगी को मदद मिलेगी। इसे ताइवान के नैशनल त्सिंग हुआ यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने तैयार करवाया है। फिलहाल इस डिवाइस की तस्वीर को सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट के जरिए यूनिवर्सिटी ने बताया है कि इसके प्रोटोटाइप को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। 

 


5 मिनटों में मिलेगी जानकारी

रिपोर्ट के मुताबिक यह डिवाइस उंगली से खून की एक बूंद से ही 5 मिनटों में पता लगा लेगा कि हार्ट अटैक व स्ट्रोक की सम्भावना है या नहीं। इसके अलावा यह खून से कोरोनरी आर्टिरी बीमारी की सम्भावना का पता लगाने में भी मदद करेगा। नैशनल त्सिंग हुआ यूनिवर्सिटी के प्रोफैसर Yu-Lin Wang ने कहा है कि यह डिवाइस एक छोटा हैंड हैल्ड डिवाइस होगा जिसे ब्लूटुथ और  Wi-Fi के जरिए स्मार्टफोन के साथ कनैक्ट किया जा सकेगा। यह डिवाइस एप पर सारा डाटा सैंड करेगा जहां से डॉक्टर तक इस डाटा को पहुंचाने में मदद मिलेगी। इसे ब्लड शूगर मीटर की तरह उपयोग में लाया जा सकेगा। वैंग ने कहा है कि बायोसैंसर्स डिवाइस को एक वर्ष के भीतर ही बिक्री के लिए उपलब्ध करने की योजना है।


Latest News