होंडा जल्द बंद कर सकती है यह बाइक, नहीं बिकी एक भी यूनिट

  • होंडा जल्द बंद कर सकती है यह बाइक, नहीं बिकी एक भी यूनिट
You Are HereGadgets
Friday, April 20, 2018-11:10 AM

जालंधरः जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने 2016 में अपनी 'छोटू' बाइक नवी को भारतीय बाजार में पेश किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, पहले साल होंडा की यह छोटी बाइक काफी हिट रही और जनवरी 2017 में इसकी 50 हजार से भी ज्यादा यूनिट बिके। इसकी अच्छी बिक्री को देखते हुए कंपनी ने इसके दो ओर नए एडिशन लांच कर दिए जो नवी ऐडवेंचर और नवी क्रोम 2 के नाम से थे।

 

वहीं, हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 2017 में इन बाइक की बिक्री तेजी से कम होने लगी और सबसे ज्यादा चौकाने वाली बता तो यह है कि पिछले महीने इस बाइक की एक भी यूनिट नहीं बिकी। इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि होंडा इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर जल्द ही इसे अपने लाइनअप से हटा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी है। 


Latest News