Honda ने भारत में पेश किया  PCX 150 स्कूटर का इलैक्ट्रिक वर्जन

  • Honda ने भारत में पेश किया  PCX 150 स्कूटर का इलैक्ट्रिक वर्जन
You Are HereGadgets
Saturday, February 10, 2018-3:46 PM

नई दिल्लीः ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2018 के चौथे दिन दिग्गज  वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में अपनी नए PCX 150 स्कूटर का इलैक्ट्रिक वर्जन पेश कर दिया है। होंडा ने इसे मोबाइल पावर पैक का नाम दिया है और इस बैटरी के डाउन होने पर इसकी जगह चार्ज बैटरी लगाकर इसे कुछ ही मिनटों में दोबारा चलाया जा सकता है। इस स्कूटर में दी गई बैटरी अपने आप में एक पावर स्टेशन होगी जिसे स्कूटर के अलावा और भी इलैक्ट्रिक उपकरणों में इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

बैटरीः 

Honda की इस इलैक्ट्रिक बाइक में लीथियम इऑन बैटरी दी है जिससे स्कूटर लंबी दूरी तय कर सकती है और इस बैटरी को चार्ज होने में भी कम समय लगता है। कंपनी ने PCX में 0.98 किवा इलैक्ट्रिक मोटर लगाई है जो रिमूवेबल लीथियम इऑन बैटरी पैस से लैस है। 
 


Latest News