Honda ने पेश की अपनी नई CB1000R बाइक, जानें फीचर्स

  • Honda ने पेश की अपनी नई CB1000R बाइक, जानें फीचर्स
You Are HereGadgets
Sunday, March 25, 2018-2:37 PM

जालंधर- टोक्यो मोटर शो 2018 के दौरान वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी एक नई बाइक को पेश कर दिया है। इस बाइक में कार्बन फाइबर का खूब इस्तेमाल किया गया है। इसके पहिए पूरी तरह से कार्बन फाइबर से बने हैं। बता दें कि Honda CB1000R को 2018 में री-लांच किया गया है। इसके स्टाइल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सेटअप तक कई बदलाव हुए है। होंडा नियो स्पोर्ट्स कैफे कॉन्सेप्ट पर बेस्ड यह काफी अट्रैक्टिव बाइक है। इसको सबसे पहले 2007 में लांच किया गया था।

 

इंजन 

होंडा ने इसमें 998 सीसी का इनलाइन 4 सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन अधिकतम 143 बीचएपी का पावर जेनरेट करता है। पुराने मॉडल के मुकाबले नए मॉडल का इंजन ज्यादा पावरफुल है।

 

PunjabKesari

 

डिजाइन 

बाइक में सिंगल साइडेड रियर ट्रिम और बॉडीवर्क भी कार्बन फाइबर से बने हैं। इनके अलावा कार्बन फाइबर फेंडर और हगर, एयरबॉक्स प्लेट्स और चेनगार्ड भी इसमें दिए गए हैं। यहां तक कि बाइक का हैंडलबार भी कार्बन फाइबर से बनाया गया है।

 

इसके अलावा इस बाइक में नई स्टील चेसिस, एल्युमिनियम स्विंगआर्म दिया गया है। बाइक का वजन पुराने मॉडल के मुकाबले हल्का है। इसमें चार राइडिंग मोड्स, स्टैंडर्ड, स्पॉर्ट, रेन और यूजर दिए गए हैं।

 

 


Latest News