भारत में जल्द लांच होगी होंडा की विजन XS-1, जानें खासियत

  • भारत में जल्द लांच होगी होंडा की विजन XS-1, जानें खासियत
You Are HereGadgets
Sunday, September 10, 2017-3:45 PM

जालंधरः जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने साल 2014 में दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो के दौरान अपने नए विजन XS-1 कॉन्सेप्ट को पेश किया था। कंपनी ने कहा था कि यह डिजाइन होंडा की क्रिएटिवटी को दर्शाता है। अब कंपनी इसे लोगों के सामने उतारने की योजना बना रही है। सूत्रों की मानें तो कंपनी इसका प्रोडक्शन करने जा रही है। खबरों के अनुसार होंडा विजन XS-1 कॉन्सेप्ट पर अपनी एक क्रॉसओवर को लांच करने की योजना बना रही है।

 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी इस क्रॉसओवर में 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन देगी जो CVT गियरबॉक्स से लैस है। इसके साथ ही इसमें पावरट्रेन भी उपलब्ध होगा। इस क्रॉसओवर को होंडा वेजल और होंडा XR-V के साथ पोजिशन किया जाएगा।

 

डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन "Exciting H Design” से लिया गया है। विजन XS-1 कॉन्सेप्ट में लार्ज सेंट्रल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दिया गया है। इसके साथ कंपनी ने इसमें मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड भी लगाया है। बता दें कि इस एसयूवी में कंपनी पावरफुल बॉडी के साथ स्पोर्टी एक्सटीरियर का स्टाइल देगी। 
 


Latest News