इंडोनेशिया मोटर शो में होंडा ने पेश की RS Concept

  • इंडोनेशिया मोटर शो में होंडा ने पेश की RS Concept
You Are HereGadgets
Friday, April 20, 2018-4:03 PM

जालंधर- जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने 2018 इंटरनेशनल मोटर शो में अपनी नई छोटी आरएस कॉन्सेप्ट से पर्दा हटा लिया है। कंपनी ने इस कार को होंडा ब्रिओ जैसा दिखाई देने वाला बनाया है। होंडा ने इस छोटे आकार के आरएस कॉन्सेप्ट को स्पोर्टी कार बनाया है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी इस कार में कई नए फीचर्स को शामिल किया है जो इसे और भी खास बना रहे हैं।

 

इंजन 

इस कार में 1.2-लीटर का वीटेक 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 88 bhp की पावर और 109 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। होंडा ने कार को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है।

 

PunjabKesari

 

डिजाइन 

होंडा ने छोटी आरएस कॉन्सेप्ट में बड़े आकार का रूफ स्पॉइलर, बड़े अलॉय व्हील्स और पिछले हिस्से में फॉक्स डिफ्यूज़र दिया गया है। इसके साथ ही कार के अगले हिस्से में लगी ग्रिल कुछ होंडा मोबिलियो फेसलिफ्ट जैसी है जो पिछले साल इंडोनेशिया में लांच की गई थी।

 

PunjabKesari

 

केबिन 

कार के केबिन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एप्पल कार प्ले के साथ एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स भी शामिल करेगी।


Latest News

Popular News