होंडा ने पांच महीने में इस स्कूटर की बेची 1 लाख यूनिट्स

  • होंडा ने पांच महीने में इस स्कूटर की बेची 1 लाख यूनिट्स
You Are HereGadgets
Saturday, April 7, 2018-10:04 AM

जालंधरः होंडा टू व्हीलर्स इंडिया ने अपने फ्लैगशिप 125cc स्कूटर, होंडा ग्रेजिया की 5 महीने में एक लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, "सेगमेंट के पहले फीचर्स जैसे LED हेडलैंप, फुली डिजिटल मीटर के साथ 3 स्टेप ईको स्पीड इंडीकेटर की मदद से शहरी यूवा काफी आकर्षित हुए हैं। यूवा जो एक एडवांस, स्टाइलिंश, पावरफुल और सुविधाजनक स्कूटर की इच्छा रखते हैं, तो वे ग्रेजिया को खरीद रहे हैं।"

 

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एलॉय व्हील्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और डुअल टोन पेंट स्कीम जैसे फीचर्स दिए है। इसके अलावा इसमें नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डिजिटल डिसप्ले दिया गया है। वहीं, होंडा ग्रेजिया 125cc में होंडा एक्टिवा 125 वाला इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.52 bhp की पावर और 10.54Nm का टॉर्क जनरेट करता है। होंडा ग्रेजिया की दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 58,133 रुपये रखी गई है।
 


Latest News