2.30 लाख रुपए तक सस्ती हुई होंडा की ये बाइक्स

  • 2.30 लाख रुपए तक सस्ती हुई होंडा की ये बाइक्स
You Are HereGadgets
Tuesday, April 10, 2018-2:38 PM

जालंधरः जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी CBR1000RR और CBR1000RR SP बाइक्स की कीमतों में कटौती कर दी है। होंडा की CBR1000RR बाइक की कीमत 16.79 लाख रुपए थी। कंपनी ने अब बाइक की कीमत में 2.01 लाख रुपए की कटौती हुई है, जिसके बाद अाप अब इसे 14.78 लाख रुपए में खरीद सकते है। वहीं, CBR1000RR SP की कीमत 21.22 लाख रुपए थी। वहीं, अब इस बाइक की कीमत में  2.54 लाख रुपए की कटौती हुई है, कटौती के बाद अब अाप इसे 18.68 लाख रुपए में खरीद पाएंगे। 

 

2017 में लांच हुई थी ये बाइक्सः

2017 में होंडा ने अपनी नई नई जेनरेशन CBR1000RR बाइक्स को लांच किया था। इंजन की बात करें तो इन बाइक्स में 199सीसी इन लाइन, 4 सिलिंडर इंजन दिया गया है। जो 13,000 आरपीएम पर 191.6 हॉर्सपावर की पावर और 11,000 आरपीएम पर अधिकतम 114 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। 

 

फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इसमें एबीएस, राइड बाय वायर तकनीक, 9 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, सिलेक्टेबल इंजन ब्रेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डैम्पर और पावर सिलेक्टर आदि फीचर्स दिए गए हैं। 


Latest News