आज भारत में लांच होगी होंडा की नई अमेज, डिजायर से होगा मुकाबला

  • आज भारत में लांच होगी होंडा की नई अमेज, डिजायर से होगा मुकाबला
You Are HereGadgets
Wednesday, May 16, 2018-12:33 PM

जालंधर-  जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा आज भारत में अपनी नई अमेज कार को लांच करने वाली है। कंपनी ने अपनी इस नई कार के डिजाइन और फीचर्स में काफी बदलाव किया जिससे यह कार और भी शानदार बन गई है। वहीं माना जा रहा है कि कार की शुरुअाती कीमत 5.39 लाख और टॉप वेरियंट की कीमत 8.75 लाख रुपए तक हो सकती है। वहीं, होंडा की नई अमेज का सीधा मुकाबला मारुति डिजायर से होगा। बता दें कि इस साल ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इस कार को पेश किया था।
 

PunjabKesari

 

पावर डिटेल्स 

नई जनरेशन होंडा अमेज में 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा। जिसमें इसका पेट्रोल इंजन 88hp  की पावर देगा जबकि डीजल इंजन 100hp  की पावर देगा। अमेज के पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुल गियरबॉक्स से साथ CVT का विकल्प भी दिया जाएगा।

 

PunjabKesari

 

नए बदलाव

इस कार को फ्रंट से होंडा Accord के जैसा लुक दिया गया है। इसके साथ, इसमें न्यू ग्रिल, नए डिजाइन किए गए हेडलैम्स और नया बंपर मिलेंगे। 

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा, कार की बैक सीट के लिए ज्यादा लैगरूम भी मिलेगा। कार का इंटीरियर काफी खूबसूरत है। इसमें 7 इंच की स्क्रीन वाला टचस्क्रीन इन्फोटोनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। 

 

PunjabKesari

 

 

 


Latest News