होंडा 2020 तक यूरोप में हर नई कार को इलेक्ट्रिक ऑप्शन के साथ करेगी लांच

  • होंडा 2020 तक यूरोप में हर नई कार को इलेक्ट्रिक ऑप्शन के साथ करेगी लांच
You Are HereGadgets
Saturday, September 16, 2017-3:14 PM

जालंधर- फ्रैंकफर्ट ऑटो शो में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी शानदार कॉन्सैप्ट कारें पेश की हैं। इसी के तहत प्रसिद्व कार मैन्युफैक्चर कंपनी होंडा ने भी यूरोपियन मार्केट में सभी कारों को इलेक्ट्रिक ऑप्शन के साथ लांच करने की बात कही है। होंडा ने यह घोषणा इसी इवेंट में की है।

 

कॉन्फ्रैंस में कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ ताकाहिरो हाचिगो ने बताया कि, -यूरोप में हमने इलैक्ट्रिक व्हीकल को लेकर कंपनियों के तेजी से आगे बढ़ते देखा हैं और वो भी बाकी जगह से ज्यादा कीमत पर.- होंडा की मानें तो इलैक्ट्रिक और हाईब्रिड कारें लांच करने के लिए यूरोप सबसे अच्छी जगह है।


बता दें कि होंडा ने अपने इलैक्ट्रिक वाहनों का विस्तार करते हुए फ्रैंकफर्ट मोटर शो में दो कारें पेश की हैं। इन कारों में डुअल-मोटर पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है जो कॉम्पैक्ट मल्टी मोड दिए गए हैं। इसके साथ ही कार में कंपनी ने सिंगल फिक्स्ड-गियर रेशो ट्रांसमिशन दिया गया है। इस ट्रांसमिशन से टॉर्क कार के व्हील्स तक समानता से डिलिवर करता है।


Latest News