ट्रायपॉड सेल्फी स्टिक के साथ पेश हुआ Honor 6A स्मार्टफोन

  • ट्रायपॉड सेल्फी स्टिक के साथ पेश हुआ Honor 6A स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, August 2, 2017-1:14 PM

जालंधरः  Huawei के सब-ब्रांड Honor ने अपने 6A स्मार्टफोन को पेश किया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन को पहले भी पेश किया जा चुका है और इस बार ये स्मार्टफोन उन लोगों के लिए पेश किया गया है जो इसे पहली बार में नहीं ले पाए थे। 
बता दें कि Honor 6A स्मार्टफोन को ट्रायपोड सेल्फी स्टिक के साथ पेश किया गया है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 5.0-इंच की HD 1280×720 पिक्सल की IPS 2.5D फ्रंट ग्लास डिसप्ले है। साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन MSM8937 ओक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें आपको 2GB की रैम भी है। फोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 3-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए 3020mAh की बैटरी मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको ब्लूटूथ 4.1, VoLTE, LTE FDD: Cat4, और डुअल-नैनो सिम या नैनो सिम + माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।


Latest News