honor 9i का पावरफुल वर्जन लांच, जानें इसके सारे फीचर्स

  • honor 9i का पावरफुल वर्जन लांच, जानें इसके सारे फीचर्स
You Are HereGadgets
Thursday, June 7, 2018-10:56 AM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर ने अपने honor-9i स्मार्टफोन के नए वर्जन को अंर्तराष्ट्रीय बाजार में लांच कर दिया है। ऑनर प्ले की तरह ऑनर 9i में भी गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए GPU टर्बो दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 64GB और 128GB वाले दो वेरिएंट्स में पेश किया है। जिनमें से 64GB वेरिएंट की कीमत 1399 युआन (लगभग 14,700 रुपए) है और 128GB वेरिएंट की कीमत 1699 युआन (लगभग 17,800 रूपए) रखी है। हालांकि इस स्मार्टफोन को भारत में कब लांच किया जाएगा इस बात की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

 

PunjabKesari

 

ऑनर 9i (2018) के फीचर्सः

इस स्मार्टफोन में 5.84-इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2280 x 1080 पिक्सल का है और ये टॉप नॉच के साथ आता है। यह स्मार्टफोन हाईसिलिकॉन किरीन 659 चिपसेट पर आधारित है। इसमें आपको 4GB रैम और 64GB/128 इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। 

 

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP + 2MP का ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जो PDAF और पोट्रेड मोड फीचर्स के साथ लैस है। वहीं, सैल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा AI फीचर्स के साथ दिया गया है।

 

PunjabKesari

 

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 3000mAh की फास्ट चार्जिंग बैटरी है। स्मार्टफोन के पीछे फिंगरप्रिंट स्कैनर की भी सुविधा दी गई है और यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित EMUI 8.0 (यूजर इंटरफेस) पर आधारित है।
 


Latest News