इन कमाल के फीचर्स के साथ लांच हुआ Honor AM51 ब्लूटुथ स्पीकर

  • इन कमाल के फीचर्स के साथ लांच हुआ Honor AM51 ब्लूटुथ स्पीकर
You Are HereGadgets
Thursday, January 4, 2018-10:18 AM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर ने बुधवार को चीन में अपना नया ब्लूटुथ स्पीकर AM51 के नाम से लांच किया है। कंपनी ने अपने ब्लूटुथ स्पीकर की कीमत  ¥199 रखी है। यानी इसकी भारतीय कीमत करीब 1,937 रुपए होगी। कलर ऑप्शन की बात करें तो ग्राहक इसे ब्लू, ग्रे और रेड कलर वेरियंट में खरीद सकते हैं। 

 

डिजाइन की बात करें तो इस स्पीकर को डोनट के आकार का बनाया गया है। साथ ही स्पीकर की अच्छी ग्रिप के लिए एक स्ट्रैप भी मिलता है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसमें माइक्रोफोन भी दिया गया है जिसकी मदद से आप कॉलिंग कर पाएंगे।

 

वहीं, स्पीकर को पावर देने के लिए इसमें 700mAh की बैटरी दी गई है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह स्पीकर एक बार चार्ज करने पर 8.5 घंटे तक काम करता है। स्पीकर में Bluetooth 4.1 मिलता है, साथ ही इसकी रेंज 10 मीटर की है। 


Latest News