Honor के इस स्मार्टफोन को खरीदने पर मिल रहे है कई अॉफर

  • Honor के इस स्मार्टफोन को खरीदने पर मिल रहे है कई अॉफर
You Are HereGadgets
Wednesday, September 27, 2017-11:31 AM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे टर्मिनल का हॉनर ब्रांड इस लिस्ट में सैमसंग और शाओमी के बाद नया नाम है। भारत में त्यौहारी मौसम के मौके पर मोबाइल कंपनियां हर रोज़ नए ऑफर दे रही हैं। हॉनर 8 लाइट स्मार्टफोन को नवरात्रि के मौके पर खरीदने पर जीरो डाउन-पेमेंट और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर मिल रहे हैं।

 

बता दें कि बजाज फिनज़र्व ईएमआई कार्ड के साथ खरीदारी करने पर हॉनर 8 लाइट को तीन नो कस्ट ईएमआई स्कीम- 10 महीने के लिए हर महीने 1,800 रुपए, 9 महीने के लिए हर महीने 2,000 रुपए और 8 महीने के लिए हर महीने 2,250 रुपए की किश्त पर खरीद सकते हैं। इस ऑफर के तहत किसी तरह की प्रोसेसिंग और ब्याज शुल्क भी नहीं लिया जा रहा है। गौर करने वाली बात है कि हॉनर 8 लाइट को भारत में इसी साल मई में 17,999 रुपए में लांच किया गया था।

 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हॉनर 8 लाइट में 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें कंपनी के अपने किरिन 655 ऑक्टा-कोर सीपीयू है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है और यूज़र चाहें तो 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 
 


Latest News