लांच हुअा चार कैमरों से लैस Honor का यह स्मार्टफोन

  • लांच हुअा चार कैमरों से लैस Honor का यह स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, December 21, 2017-7:37 PM

जालंधर- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हॉनर ने अपना नया स्मार्टफोन हॉनर 9 लाइट चीन में लांच कर दिया है। इसकी सबसे खासियत इसमें दिए गए दो फ्रंट व दो रियर कैमरे हैं। इस नए स्मार्टफोन की बिक्री चीन में 26 दिसंबर से शुरू होगी। कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को नेवी ब्लू, सीगुल ग्रे, मैजिक नाईटफाल और पर्ल व्हाइट कलर में पेश किया है। वहीं माना जा रहा है कि बिक्री कुछ दिन बाद ही यह स्मार्टफोन भारत, रूस और ब्रिटेन समेत 14 देशों में भी उपलब्ध होगा।

PunjabKesari

कीमत 

हॉनर 9 लाइट के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में 1,199 चीनी युआन(करीब 11,700 रूपए) है। जबकि 4जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,499 चीनी युआन(करीब 14,600 रूपए) है। वहीं फोन का 4जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,799 चीनी युआन(करीब 17,500 रूपए) में उपलब्ध कराया जाएगा।

 

स्पेसिफिकेशनंस 

हॉनर 9 लाइट की डिस्पले 5.6 इंच, प्रोसेसर हाईसिलिकॉन किरिन 659, रैम 3 जीबी और 4जीबी, स्टोरेज 32 जीबी और 64 जीबी, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0, बैटरी 3000 एमएएच की है।

PunjabKesari

वहीं कैमरे की बात करें तो फोन में रियर पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। फ्रंट में भी यही कैमरा सेटअप है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और ओटीजी के साथ माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


 


Latest News