भारत में लांच ऑनर व्यू 10 स्मार्टफोन, 8 जनवरी से बिक्री शुरु

  • भारत में लांच ऑनर व्यू 10 स्मार्टफोन, 8 जनवरी से बिक्री शुरु
You Are HereGadgets
Thursday, January 4, 2018-4:24 PM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर ने हाल ही में अपने ऑनर व्यू 10 स्मार्टफोन को लदंन में लांच किया था, जिसके बाद कंपनी ने आज इस स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिया है। बता दें कि भारत में इस स्मार्टफोन की खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशंस की शुरूआत अमेजन इंडिया पर 28 दिसंबर से कर दी थी। ग्राहक इस स्मार्टफोन को 29,999 रुपए की कीमत के साथ 8 जनवरी से अमेजन के जरिए खरीद सकते हैं।
 

ऑनर व्यू 10 के फीचर्स

डिस्प्ले  5.99 इंच की डिस्प्ले (2160 X 1080)
प्रोसैसर  2.4GHz ऑक्टा-कोर किरिन 970 प्रोसैसर
रैम  6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  128GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  256GB
रियर कैमरा  20MP, 16MP
फ्रंट कैमरा  13MP
बैटरी  3,750mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.0
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, वाई-फाई (a/b/g/n/c), ब्लूटूथ 4.2, GPS, 3.5 मिमी हैडफोन जैक, USB टाइप- C पोर्ट और NFC

 


Latest News