बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Honor Water play टैबलेट, शुरुआती कीमत 19,000 रूपए

  • बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Honor Water play टैबलेट, शुरुआती कीमत 19,000 रूपए
You Are HereGadgets
Thursday, October 26, 2017-5:02 PM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर ने हाल ही में चीन में अपना नया टैबलेट ऑनर वॉटरप्ले के नाम से लांच किया है। वहीं, अब यह टैबलेट चीन में बिक्री के लिए उपल्बध हो चुका है। कंपनी ने अपने नए टैबलेट को तीन अलग-अलग  वेरियंट्स में पेश किया है, जिसमें  पहला वेरिएंट 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज (वाई-फाई मॉडल) सुविधा के साथ है, जिसकी कीमत 19,700 रुपए है। इसका दूसरा वेरिएंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज (वाई-फाई मॉडल) वाला है, जिसकी कीमत 23,700 रुपए है। वहीं, इसका तीसरा वेरियंट 4G LTE मॉडल है और 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ है, जिसकी कीमत 26,600 रुपए है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो ये तीनों टैबलेट सिल्वर और शैंपेन गोल्ड कलर ऑप्शंस के साथ है। 


 
ऑनर वॉटरप्ले टैबलेट के फीचर्स

डिस्प्ले  10.1 इंच की फुल QXGA डिस्प्ले (1920 x 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन) 
प्रोसैसर   2.36GHz ऑक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसेसर
एक्पैन्डेब्ल स्टोरेज  256GB
रियर कैमरा  8MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी     6660mAh 
ऑपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G LTE, वाई-फाई b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, GPS, और एक USB टाइप C पोर्ट

Latest News