HP ने लांच किया स्मार्टफोन साइज जितना वायरलेस पॉकेट प्रिंट

  • HP ने लांच किया स्मार्टफोन साइज जितना वायरलेस पॉकेट प्रिंट
You Are HereGadgets
Friday, September 15, 2017-4:33 PM

जालंधरः अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एचपी ने जेब में समा जाने वाला एक प्रिंटर ‘स्प्रोकेट’ पेश किया है। इससे लोगों को अपने मोबाइल में रखी गई फोटों का प्रिंट लेने में आसानी होगी। कंपनी का यह उपकरण भारत में अमेजन डॉट इन पर 8,999 रुपए में उपलब्ध होगा। 

 

कंपनी के भारतीय परिचालन के वरिष्ठ निदेशक (प्रिंट कारोबार) राज कुमार ऋषि ने पीटीआई-भाषा से कहा कि आजकल फोटो लेने के लिए स्मार्टफोन एक प्रमुख उपकरण बन गए है। लेकिन लोग इन फोटो के प्रिंट के लिए अब स्टूडियो नहीं जाते हैं और जन्मदिन या अन्य जुड़ी फोटो को भूल जाते हैं। 

 

उन्होंने कहा कि प्रिंट की हुई कोई भी फोटो आपकी यादों को हर बार देखने पर ताजा कर देती है और इसी को ध्यान में रखते हुए जेब में आराम से फिट हो जाने वाले इस स्प्रोकेट को पेश किया गया है।
 


Latest News