दमदार बैटरी से लैस HP ने लांच किए दो नए लैपटॉप

  • दमदार बैटरी से लैस HP ने लांच किए दो नए लैपटॉप
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-7:07 PM

जालंधर- एचपी ने भारतीय बाजार में दो नए लैपटॉप लांच किए हैं। जिसमें एचपी पैवेलियन एक्स360 और एचपी स्पेक्टर एक्स360 शामिल है। कंपनी के मुताबिक एचपी पैवेलियन एक्स360 को विद्यार्थियों की जरूरत के हिसाब से तैयार किया गया है। इसकी कीमत 40,290 रुपये रखी गई है। इसकी एक अहम खासियत यह है कि इसकी बैटरी 10 घंटे तक चलती है और यह बहुत जल्दी ही चार्ज हो जाती है।

hp

इसे इंटेल कोर आई3, आई5 और आई7 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। साथ ही इसकी क्षमता बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है। इसकी क्षमता 1टीबी एचटीबी और एसएसडी क्षमता 8जीबी तक की जा सकती है। 21वहीं दूसरा मॉडल एचपी स्पेक्टर एक्स360 है और इसकी कीमत 1,15,290 रुपए रखी गई है। 13.3 इंच के एफएचडी आईपीएस डिस्पले वाले इसके स्क्रीन के साथ इंटेल कोर आई7 व कोर आई4 प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें भी जल्दी से चार्ज करने की सुविधा दी गई है और कंपनी का दावा है कि एक बार पूरी तरह से चार्ज होने के बाद 12.45 घंटे तक यह काम कर सकता है।


Latest News