HP ने किया नए Z सीरीज़ वर्कस्टेशन्स का खुलासा (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Monday, September 18, 2017-6:12 PM

जालंधर : अमरीकी टैक्नोलॉजी कम्पनी HP ने नए 4थ जनरेशन Z सीरीज वर्कस्टेशन्स का खुलासा किया है। इन वर्कस्टेशन्स को प्रोडक्ट डिजाइन, आर्कीटेक्चर, डिजिटल क्रिएटर, साइंटिस्ट्स, हैल्थ वर्कर और फाइनेंशियल ट्रेडर्स के लिए खास तौर पर बनाया गया है। कम्पनी ने दावा किया है कि यह दुनिया के सबसे पावरफुल वर्कस्टेशन्स हैं। इनकी खासियत है कि इनमें रियल टाइम 3D सिमुलेशन और 8K वीडियो एडिट की जा सकती है।

 

तीन ऑप्शन्स में उपलब्ध होंगे HP के नए वर्कस्टेशन्स

- HP के नए वर्कस्टेशन्स को तीन इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध किया जाएगा। इनमें अलग-अलग CPU दिया गया होगा। शुरूआती मॉडल में 6 कोर्स से लैस 1.7 GHz Xeon Bronze प्रोसैसर दिया जाएगा, दूसरे मॉडल में 2.5 GHz पर काम करने वाला Xeon Platinum 8180 प्रोसैसर मिलेगा वहीं टॉप मॉडल में टर्बो बूस्ट तकनीक से लैस 3.8 GHz Xeon प्रोसैसर दिया जाएगा। 

- इन वर्कस्टेशन्स में DDR4 RAM के लिए 24 स्लॉट्स दिए गए हैंं वहीं 4 TB तक हार्ड डिस्क को लगाने की सपोर्ट भी मौजूद है।

- ग्राफिकल प्रोसेसर यूनिट की बात की जाए तो इसके तीनों मॉडल्स में अलग-अलग ग्राफिक कार्ड दिए जाएंगे। इसके बेस मॉडल में Nvidia Quadro P400 जीपीयू, दूसरे मॉडल में AMD's Radeon Pro WX 9100 और टॉप वेरिएंट में Nvidia's Quadro P6000 ग्राफिक कार्ड दिया जाएगा।

- इसके अलावा इसमें 7 PCIe एक्सपैंशन स्लॉट्स और दो इंटर्नल PCIe स्लॉट्स भी मौजूद हैं। इसमें 10 USB 3.1 पोर्ट्स और 2 USB टाइप C पोर्ट्स दिए गए हैं। इसके अलावा कनैक्टिविटी के लिए थंडरबोल्ट 3 की ऑप्शन भी मौजूद है। यह वर्कसटेशन ब्लूटुथ 4.2 और 802.11a/b/g/n/ac को भी सपोर्ट करते हैं। 

 

कीमत -
HP के इस लेटैस्ट वर्कस्टेशन्स के Z8 मॉडल को अगले महीने से 2,439 डॉलर (लगभग 1 लाख 56 हज़ार रुपए) में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा वहीं Z6 मॉडल 1,919 डॉलर (लगभग 1 लाख 23 हज़ार रुपए) में मिलेगा। इसके अलावा Z4 को नवम्बर के महीने से 1,239 डॉलर (लगभग 79 हज़ार रुपए) में उपलब्ध किया जाएगा। इनके साथ कम्पनी ऑप्शनल 4K 37.5 इंच की डिस्प्ले भी उपलब्ध करेगी जिसकी कीमत 1,199 (लगभग 76 हज़ार रुपए) होगी।


Latest News