HTC जल्द लांच करेगी नया शानदार स्मार्टफोन, कीमत का हुआ खुलासा

  • HTC जल्द लांच करेगी नया शानदार स्मार्टफोन, कीमत का हुआ खुलासा
You Are HereGadgets
Monday, May 14, 2018-9:27 AM

जालंधरः ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने अपना नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन HTC U12 प्लस 23 मई को लांच करने के लिए तैयार है। वहीं, लांच से पहले इसके वेरिएंट्स और कीमत की जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, HTC U12 प्लस दो वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिसमें 64GB और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट्स शामिल होंगे। इसके 64GB वेरिएंट की कीमत NTD 21,900 (लगभग 49,310 रुपए) होगी। जबकि इसके 128GB वेरिएंट वाले की कीमत NTD 23,900 (लगभग 53,846 रुपए) होगी।

 

HTC U12 प्लस के स्पेसिफिकेशंसः

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो अभी तक लीक हुई जानकारी के अनुसार, HTC U12 प्लस में 6-इंच की क्वाड HD प्लस LCD डिस्प्ले होगी जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2960 x 1440 पिक्सल्स होगा। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट क्वालकोम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर पर आधारित हो सकता है। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।


 
कैमराः

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 12MP + 16MP का डुअल रियर कैमरा सैटअप होगा। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP + 8MP का डुअल फ्रंट कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) और बुके इफेक्ट फीचर्स के साथ होगा।

 

बैटरीः
 
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा। साथ ही यह HTC सेंस UI और एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन के लिए USonic के साथ आएगा। इसके अलावा, उम्मीद है कि इसमें 3420mAh की बैटरी क्विक चार्ज 4 प्लस और वायरलेस चार्जिंग खूबी के साथ होगी।


Latest News