HTC के इन तीन स्मार्टफोन्स को मिलेगा लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो

  • HTC के इन तीन स्मार्टफोन्स को मिलेगा लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
You Are HereGadgets
Friday, August 25, 2017-4:01 PM

जालंधरः ताइवान की कंपनी एचटीसी ने अपने स्मार्टफोन्स में लेटेस्ट एंड्रॉयड ओरियो अपडेट देने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही गूगल ने लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 8.0 (एंड्रॉयड O) रिलीज किया है, जिसमें पिक्चर-इन-पिक्चर मोड, इंस्टैंट एप्स, ऑटोफिल, गूगल प्ले प्रोटेक्ट जैसे कुछ दिलचस्प फीचर्स आदि शामिल है।


 
गूगल के मुताबिक कंपनी ने सबसे पहले गूगल पिक्सल और नेक्सस में ओरियो अपडेट देगी, इस लिस्ट में पिक्सल, पिक्सल XL, पिक्सल C, नेक्सस 5X, नेक्सस 6P, नेक्सस प्लेयर डिवाइस शामिल हैं। इसके अलावा, हैंडसेट निर्माता कंपनी इसेन्शियल, जनरल मोबाइल, HMD ग्लोबल (नोकिया स्मार्टफोन्स) के साथ हुआवेई, HTC, कायोसेरा, LG, मोटोरोला, सैमसंग, शार्प और सोनी के स्मार्टफोन्स में 8.0 ओरियो अपडेट मिलेगा।


 
एक तरफ ऊपर बताई हुई हैंडसेट कंपनियां ओरिया अपडेट रिलीज करने की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी ओर बाकी कंपनियों ने अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है कि उनके यूजर्स को लेटेस्ट एंड्रॉयड ओरियो मिलेगा भी या नहीं। इसलिए हम आपके सामने उन स्मार्टफोन्स की कुछ लिस्ट पेश कर रहे हैं जिसमें शायद एंड्रॉयड 8.0 ओरियो कभी नहीं मिलेगा।
 


ओप्पो स्मार्टफोन्स (ओप्पो F3, F3 प्लस, A57, F1s, F1 प्लस आदि), वीवो स्मार्टफोन्स ( V5s, V5 Plus, V5, Y66, Y55s, Y53, Y21L आदि), कूलपैड स्मार्टफोन्स (नोट 5, नोट 5 लाइट, मेगा 3, कूल 1, मेगा 2.5D, नोट 3, नोट 3 लाइट, नोट 3 प्लस), इसके अलावा नूबिया, इंटेक्स और लेनोवो, आसूस के कुछ स्मार्टफोन्स में ओरियो अपडेट कभी नहीं मिलेंगे। क्योंकि इनमें से बहुत से हैंडसेट अभी भी नोगट से पुराने एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे हैं।


 


Latest News