लांच हुअा Huawei का EnVizion 360 कैमरा मॉड्यूल, बिक्री 17 अक्टूबर से शुरु

  • लांच हुअा Huawei का EnVizion 360 कैमरा मॉड्यूल, बिक्री 17 अक्टूबर से शुरु
You Are HereGadgets
Friday, September 29, 2017-7:00 PM

जालंधर- चीनी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी हुवावे ने नया EnVizion 360 कैमरा मॉड्यूल लॉन्च किया है। यह एक एड-ऑन एक्सेसरी है जो केवल तब ही काम करता है जब आपके स्मार्टफोन से जुड़ा होता है। इस डिवाइस की कीमत 150 डॉलर (9,800 रुपए) है और यह 17 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई कि यह ​डिवाइस भारत में कब लांच होगा। 

PunjabKesari

हुवावे के ब्लॉग में उल्लेख है कि EnVizion 360 कैमरा मॉड्यूल स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर सकता है और उसे स्मार्टफोन से जोड़ा जाना जरूरी है। बता दें कि यह कैमरा केवल उन्हीं स्मार्टफोन को सपोर्ट करता है जो कि एंड्रॉइड 6.0 मार्शमेलो या उसके बाद के वर्जन पर कार्य करता हो और उसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होना चाहिए। 

 

स्पेसीफिकेशन्स

EnVizion 360 कैमरा मॉड्यूल में दो कैमरा हैं, प्रत्येक 13-मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर की सुविधा दी गई है। इमेज का रेजल्यूशन 5326×2688 पिक्सल है, जबकि वीडियो को 1920×960 पिक्सल @30fps पर रिकॉर्ड की जा सकती है।


इसके अलावा इंस्टा 360 एयर कैमरा को माइक्रो यूएसबी या यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए किसी भी एंड्रॉइड स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है। 


Latest News