बीजिंग ऑटो शो में हुंडई ने हटाया शानदार सिडान Lafesta से पर्दा

  • बीजिंग ऑटो शो में हुंडई ने हटाया शानदार सिडान Lafesta से पर्दा
You Are HereGadgets
Sunday, April 29, 2018-4:21 PM

जालंधर- दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी लाफेस्टा कार का खुलासा कर दिया है। कंपनी चीन में इस कार को 2018 की आखिरी तिमाही में लांच  करेगी। नई लाफेस्टा को हुंडई की नई डिज़ाइन थीम पर बनाया गया है। बता दें कि कंपनी ने अपनी नई कार को बीजिंग ऑटो शो के दौरान पेश किया है।

 

PunjabKesari

 

फीचर्स 

हुंडई ने बेहतरीन लुक वाली इस सिडान में 1.6-लीटर का टर्बो जीडीआई इंजन लगाया है जो 7-स्पीड ड्यूल क्चल ट्रांसमिशन से लैस होगा। फिलहाल कंपनी ने कार में लगे इंजन के पावर की कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि यह इंजन दमदार होगा और 190 से 200 बीएचपी पावर जनरेट करने वाला होगा।

 

PunjabKesari

 

अापको बता दें कि इटेलियन भाषा में लाफेस्टा का मतलब होता है त्योहार और कंपनी ने इस कार का हुलिया वैसा ही बनाया है जो नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए काफी है। 


Latest News