Hyundai ने फायर रिस्क के कारण रिकॉल की 88,000 कारें

  • Hyundai ने फायर रिस्क के कारण रिकॉल की 88,000 कारें
You Are HereGadgets
Thursday, January 25, 2018-10:04 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अमरीका में लगभग 88,000 गाड़ियों को रिकॉल किया है। रिकॉल की गई कारों में सोनाटा के 2006 मॉडल्स और 2006 से लेकर 2011 के एजेरास मॉडल्स शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक कारों में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम में हुए इलेक्ट्रिकल शॉर्ट की वजह से इन्हे रिकॉल किया गया है।

 

हुंडई ने कहा है कि एंटी लॉक ब्रेक मॉड्यूल में पानी घुस सकता है, जो कि गर्म हो सकता है और इसकी वजह से कार के बंद होने के बावजूद आग लग सकती है। वहीं डीलर्स कार में आ रहे एंटी लॉक ब्रेकिंग मॉड्यूल की खराबी को फिर से इलेक्ट्रिकल बॉक्स के साथ इंस्टॉल करेंगे। यह प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू होगी।

 

इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि इन गाड़ियों को बाहर पार्क न किया जाए क्योंकि रिकॉल की गई गाड़ियों में सबसे ज्यादा समस्या उन्हीं मॉडल्स में आ रही हैं जिन्हें बाहर पार्क किया जाता है।


Latest News