आईबॉल CompBook Exemplaire+ नोटबुक की बिक्री शुरु

  • आईबॉल CompBook Exemplaire+ नोटबुक की बिक्री शुरु
You Are HereGadgets
Thursday, February 1, 2018-9:30 AM

जालंधर- घरेलू इलैक्ट्रॉनिक कंपनी iBall ने हाल ही में अपना नया नोटबुक CompBook Exemplaire+ के नाम से लांच किया है, जिसकी कीमत 16,499 रुपए है। वहीं, अब यह नोटबुक ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। माना जा रहा है कि इस नोटबुक का मुकाबला शुरुआती कीमत वाले Acer, Asus और HP के नोटबुक से होगा।

 

स्पेसिफिकेशनंस

विंडोज 10 पर आधारित आईबॉल कॉम्पबुक एग्ज़ेमप्लियर प्लस की डिस्प्ले 14 इंच का (1366x768 रिज़ॉल्यूशन), रैम 4 जीबी का डीडीआर3, ऑनबोर्ड स्टोरेज 32 जीबी और बैटरी 10000 एमएएच की दी गई है।

 

 इसके अलावा इसमें 1 टीबी स्टोरेज के लिए अलग से एचडीडी स्लॉट और एक टचपैड भी दिया गया है। वहीं इस डिवाइस में वाई-फाई, ब्लूटूथ, मिनी-एचडीएमआई, हेडफोन और माइक्रोफोन के लिए दो जैक और यूएसबी सपोर्ट जैसे विकल्प दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें डुअल स्पीकर दिए हैं, जो स्टीरियोफोनिक साउंड क्वॉलिट देते हैं। बता दें कि कंपनी ने दावा किया है कि इस नोटबुक को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 19 दिनों तक स्टैंडबाई मोड पर रह सकती है।


Latest News