2.4GHz इंटेल प्रोसैसर के साथ अाईबॉल ने लांच किया कम कीमत में लैपटॉप

  • 2.4GHz इंटेल प्रोसैसर के साथ अाईबॉल ने लांच किया कम कीमत में लैपटॉप
You Are HereGadgets
Tuesday, May 8, 2018-5:39 PM

जालंधरः अपने कम कीमत स्मार्टफोन व टैबलेट से अपना नाम बनाने वाली कम्पनी आईबॉल ने लैपटॉप मार्किट में धमाका करते हुए नए कम कीमत कॉम्पबुक मैरिट G9  लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप की खासियत है कि इसमें 2.4GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करने वाला इंटेल सेलिरॉन एन3350 प्रोसैसर लगा है व यह लैपटॉप विंडोज़ 10 पर काम करता है। इतना कुछ होने पर भी कम्पनी ने इसकी कीमत 13,999 रुपए रखी गई है और इसे जल्द ही उपलब्ध करने की जानकारी दी गई है। 

 

लैपटॉप में दी गई 11.6 इंच की डिस्प्लेः

इस लैपटॉप में 11.6 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है जो 1366 X 768पिक्सल  रेजोल्यूशन को स्पोर्ट करती है। इस लैपटॉप में कम्पनी ने 5000mAh(38Wh) क्षमता वाली बैटरी को लगाया है जिसको लेकर कम्पनी ने दावा किया है कि यह 6 घंटों का बैटरी बैकअप देगी। इस लैपटॉप के सात घंटे तक ऑफलाइन विडियो प्लेबैक व 20 घंटे तक ऑफलाइन ऑडियो प्लेबैक मिलने का भी दावा किया गया है। 

 

128GB एक्पैन्डेब्ल मैमोरी की स्पोर्टः

इस शानदार कम कीमत लैपटॉप में 2GB DDR3 रैम व 32GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।  इसके अलावा ज्यादा मैमोरी की जरूरत लगने पर आप इसकी स्टोरेज को 1 टीबी एक्सटर्नल HDD के साथ अटैच कर उपयोग में ला सकते हैं। 

 

कनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 4.0, इंटेल ड्यूल बैंड वायरलेस-एसी 3165, HDMI पोर्ट, 3.5 mm ऑडियो जैक और 2.0 व 3.0 की स्पोर्ट के साथ दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं जो डाटा ट्रांसफर करने में मदद करेंगी। 


Latest News