आॅटो एक्सपो 2018 में मर्सिडीज पेश करेगी Maybach S 650

  • आॅटो एक्सपो 2018 में मर्सिडीज पेश करेगी Maybach S 650
You Are HereGadgets
Friday, December 29, 2017-3:41 PM

जालंधर- जर्मनी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज भारत के लग्जरी कार बाजार में अपनी स्थिति को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए 10 से अधिक नए प्रॉडक्ट्स पेश करेगी। इसके तहत कंपनी आॅटो एक्सपो 2018 में अपनी मेबैक एस 650 कार और कॉन्सेप्ट ईक्यू को प्रदर्शित करेगी। कॉन्सेप्ट ईक्यू इलेक्ट्रिक वीइकल सेक्टर में कंपनी का नया प्रॉडक्ट है।

 

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी रोलैंड फोल्गर ने एक बयान में कहा, 'मर्सेडीज बेंज की 14वीं वाहन प्रदर्शनी में भागीदारी ग्राहकों, बाजार और सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को बताती है।'

 

इसके अलावा उन्होंने भरोसा जताया कि कंपनी देश में लग्जरी कार विनिर्माण के मामले में पहले पायदान पर बनी रहेगी। पिछले वर्ष मर्सेडीज बेंज इंडिया ने 13,231 यूनिट्स बेचीं और लगातार दूसरे साल बाजार में अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखी। इस साल जनवरी-सितंबर में कंपनी ने 11,869 वाहन बेचे हैं।


Latest News