भारत में ऑर्कुट के संस्थापक ने लांच किया Hello network

  • भारत में ऑर्कुट के संस्थापक ने लांच किया Hello network
You Are HereGadgets
Wednesday, April 11, 2018-4:53 PM

जालंधर- भारत में काफी प्रसिद्व रह चुकी सोशल नेटवर्किंग साइट-ऑर्कुट डॉट कॉम के संस्थापक ऑर्कुट बुयुखोकटेन ने हैलो नेटवर्क लांच किया है। कंपनी ने कहा कि हैलो एप्प को खासतौर पर नई जेनरेशन के लिए तैयार किया गया है, जो अपने पसंद के क्षेत्रों से जुड़े लोगों को एक प्लेटफार्म पर लाकर एक सकारात्मक और अर्थपूर्ण सोशल नेटवर्किंग का माहौल तैयार करेगा। बता दें कि इस एप्प को गूगल एप्प स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और इसका आईओएस वर्जन भी उपलब्ध है।

 

कंपनी के संस्थापक का दावा है कि यह नेटवर्क इससे जुड़ने वालों को तकनीक द्वारा तैयार उस काल्पनिक और दुविधापूर्ण दुनिया से अलग ले जाएगा, जहां वे आज काफी परेशान और हताश महसूस करते हैं। वहीं हैलो नेटवर्क इंक ने भारत में बीते कई महीनो तक बीटा टेस्ट कराया है और इसका परिणाम काफी सकारात्मक रहा है।

 

बता दें कि कंपनी को भरोसा है कि जिस तरह भारत में ऑर्कुट डॉट कॉम के 30 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता थे, उसी तरह हैलो नेटवर्क भी सफल रहेगा और लोगों को खुशी प्रदान करेगा।


Latest News