ऐसे चलाएं एक फोन में 2 व्हाट्सएप्प अकाउंट, ये है सिंपल तरीका

  • ऐसे चलाएं एक फोन में 2 व्हाट्सएप्प अकाउंट, ये है सिंपल तरीका
You Are HereGadgets
Friday, August 4, 2017-1:00 PM

जालंधरः वैसे तो एक स्मार्टफोन में एक ही फेसबुक और व्हाट्सऐप अकाउंट एक्सेस होता है, लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो अपने फोन में एक से ज्यादा व्हाट्सएप अकाउंट को चलाना चाहते हैं। अगर आप भी उनमें से एक है तो आज हम आपको एक ऐसे एप्प के बारे में बताएंगे जिसके जरिए अपने फोन में 2 अकाउंट चला सकत हैं। 

ऐसे चलाएं 2 व्हाट्सएप्प अकाउंट

- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से ‘Parallel Space’ नाम के एप को डाउनलोड (इंस्टॉल) करें। 

- इसके बाद एप को ओपन करें फिर स्टार्ट का बटन क्लिक करें। इसके साथ ही कुछ एप अपने आप क्लोन के लिए सिलेक्ट हो जाएंगे। वहीं, यूजर्स एक समय पर सिर्फ 9 एप्स का क्लोन बना सकते हैं।

- सके साथ ही सिलेक्टेड एप्स ‘Parallel Space’ विंडो में शो होने लगेंगे। इसके बाद आप एप को टैप कर दूसरे अकाउंट से साइन-इम कर सकते हैं।

- साइन-इन प्रोसेस को पूरा करने के बाद आर आसानी से एक ही एप के दूसरे क्लोन एप पर दूसरे अकाउंट को एक्सेस कर पाएंगे।
 


Latest News