भारतीय बाजार में Asus ने लांच किया दुनिया का सबसे स्लिम गेमिंग लैपटॉप

  • भारतीय बाजार में Asus ने लांच किया दुनिया का सबसे स्लिम गेमिंग लैपटॉप
You Are HereGadgets
Thursday, August 17, 2017-10:11 PM

जालंधर- ताईवान की दिग्गज कंपनी एसुस ने भारतीय बाजार में दुनिया का सबसे स्लिम गेमिंग लैपटॉप ‘रिपब्लिक ऑफ गेमर्स’ (आरओजी) ‘जेफरस’ को लांच कर दिया है। जानकारी के अनुसार इसकी कीमत 2,99,990 रुपए है। इस लैपटॉप को आधिकारिक रूप से बेंगलुरू में ‘आरओजी’ मास्टर्स साउथ एशिया ‘फिनाले’ में लांच किया जाएगा, जिसका आयोजन 20 अगस्त को किया जा रहा है।

PunjabKesari

फीचर्स

इस नए लैपटॉप में एनवीडिया का नवीनतम ‘जीफोर्स’ जीटीएक्स 1080 ग्राफिक्स और इंटेल का नवीनतम कोर आई7 चिपसेट लगा है। इस लैपटॉप में विशेष डिजायन किया हुआ आरओजी-एक्सक्लूसिव एक्टिव एयरोडायनेमिक प्रणाली (एएएस) है जो इसकी कूलिंग प्रणाली है। इसका वजन 2.24 किलोग्राम है तथा स्क्रीन 15.6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 गुणा 1920 मेगापिक्सल है।


वहीं एसुस इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख (दक्षिण एशिया) और कंट्री हेड (इंडिया) पीटर चांग ने एक बयान में कहा, “‘आरओजी’ का लक्ष्य एक लैपटॉप की रचना करना है जो सबसे स्लिम, सबसे कूल और सबसे शक्तिशाली हो, ताकि आज के समय के मोबाइल गेमर्स की अपेक्षाओं पर खड़ा उतर सके। ‘जेफरस’ इस समय का सबसे पतला, सबसे हल्का और सबसे शक्तिशाली गेमिंग लैपटॉप है।”


Latest News