पेश हुई इंडियन नेटवर्किंग साइट MOOSHAK , मिलेगी ट्विटर को टक्कर

  • पेश हुई इंडियन नेटवर्किंग साइट MOOSHAK , मिलेगी ट्विटर को टक्कर
You Are HereGadgets
Friday, September 15, 2017-8:06 PM

जालंधर- माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की टक्कर में इंडियन सोशल नेटवर्किंग साइट मूषक आ चुकी है। इसे ट्विटर के विकल्प के तौर पर पेश किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे ऑफिशियली रिलीज किया। मूषक के संस्थापक अनुराग गौड़ ने कहा, ''मूषक स्वभाषा में तैयार किया गया देश का पहला स्वदेशी सोशल नेटवर्क है।'' 

PunjabKesari
यह एप्प एंड्राइड और वेब साइट दोनों ही रूपों में इंटरनेट पर मौजूद है। यह सम्पूर्ण रूप से भारतीय और भारतीय युवाओं द्वारा तैयार किया गया यह पहला स्वदेशी नेटवर्क है। फिलहाल मूषक हिन्दी के अलावा मराठी और गुजराती में उपलब्ध है और क्रमश: भारत की सभी भाषाओं में लाया जायेगा। अंग्रेजी में यह उपलब्ध नहीं है।'' 


बता दें कि गौड़ ने ट्विटर की तुलना में मूषक को अधिक यूजर फ्रैंडली बताया। उन्होंने कहा कि मूषक में अक्षर सीमा 500 है, जो ट्विटर की तुलना में ज्यादा है। इसके साथ ही इसमें आप छाया चित्र, चलचित्र, ध्वनि फाइल तो डाल ही सकते हैं। साथ ही डूडल बनाने, छायाचित्र के ऊपर लिखने और मीम बनाने की सुविधा भी इसमें है।


 


Latest News