इन स्मार्टफोन्स के साथ Infinix करेगी भारत में एंट्री

  • इन स्मार्टफोन्स के साथ Infinix करेगी भारत में एंट्री
You Are HereGadgets
Monday, July 31, 2017-2:30 PM

जालंधर- हॉन्गकॉन्ग की मोबाइल निर्माता कंपनी Infinix भारतीय मार्केट में कदम रखने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी की अपने कई स्मार्टफोन लांच करेगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी Zero 4 और Zero 4 Plus स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। हालांकि, अभी तक लांच की तारीख के बारे में जानकारी नहीं मिली है। 

jej

Infinix zero 4 

इनफिनिक्स ज़ीरो 4 में 5.5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.3 Ghz मीडियाटेक एमटी6753 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 GB रैम दिए गए हैं। 16 MP के रियर कैमरे के साथ 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी 3000 mAh की है और यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कंपनी के एक्सओएस पर चलेगा।

Infinix zero 4 plus

वहीं, इनफिनिक्स ज़ीरो 4 प्लस ज़्यादा बड़े डिस्प्ले वाला फोन है। इसमें 5.98 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इस पर 2.5डी ग्लास की प्रोटेक्शन है। इसमें 2.1 Ghz मीडियाटेक हीलियो एक्स20 डेका-कोर प्रोसेसर के साथ 4 GB रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज में 32 GB और 64 GB के विकल्प हैं। 

कैमरे की बात करें तो इसमें एफ/2.0 अपर्चर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, लेज़र ऑटोफोकस और प्रो मोड से लैस 20.7 MP का रियर कैमरा है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर और फ्लैश से लैस 13 MP का सेंसर है। बैटरी 4000 mAh की है। डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित एक्सओएस पर चलेगा।

Infinix Note 4

इसके अलावा इनफिनिक्स नोट 4 को लांच किए जाने की भी उम्मीद है। इसकी बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के बारे में बताया गया है। Infinix Note 4 में 5.7 इंच का डिस्प्ले है और इस पर 2.5डी गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। यह मेटल यूनीबॉडी फ्रेम के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ 2 GB रैम दिए गए हैं। होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जिसके बारे में फोन को 0.15 सेकेंड में अनलॉक करने का दावा किया गया है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 GB है। 

Infinix Note 4 में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 MP का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 8 MP का है। 4300 MP की बैटरी एक्सपावर को सपोर्ट करती है। इस तकनीक की मदद से फोन का स्टैंडबाय टाइम 2 दिन तक हो जाएगा। यह फोन एंड्रॉयड नॉगट पर आधारित कंपनी के एक्सओएस 2.2 पर चलेगा।


Latest News