इंस्टाग्राम में शामिल हुअा यह कमाल का फीचर

  • इंस्टाग्राम में शामिल हुअा यह कमाल का फीचर
You Are HereGadgets
Thursday, November 30, 2017-6:16 PM

जालंधर- लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स को लिए एक नया फीचर पेश किया है। इस नए फीचर का नाम ‘Remix’ है और इससे यूजर्स फोटो पर डूडल कर सकते हैं, टेक्स्ट और स्टिकर एड कर सकते हैं और “fun conversations” के लिए भी सेंड कर सकते हैं।

PunjabKesari

इंस्टाग्राम के एक ब्लॉग पोस्ट में बताया गया हैं कि यूजर्स जो इमेज यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज से मिले हैं वह उन फोटो को बैक और फोर्थ कर उसमें स्टिकर और डूडल को एड कर सकते हैं। Remixing फीचर फोटो पर डूडल एड करने के लिए drawing टूल को सपोर्ट करता है। साथ ही टेक्स्ट और स्टिकर को भी सपोर्ट करता है। आप फोटो मैसेज के बॉटम में कैमरा आइकन पर टैप करके रिसीव इमेज को Remix कर सकते हैं।

 

इसके अलावा फोटो को सेंड करने के लिए आपके पास ‘वन व्यू’ या ‘Allow Replay’ ऑप्शन के साथ सेंड का एक ऑप्शन होगा। वहीं, वन व्यू आपको सिर्फ एक बार फोटो देखने की अनुमति देता है। जबकि, ‘Allow Replay’ सेलेक्ट करने से आपके दोस्तों को आपके मैसेंज देखने के लिए अधिक समय मिलता है। 


Latest News