इंस्टाग्राम ने अपनी एप्प में शामिल किया बेहद कमाल का फीचर

  • इंस्टाग्राम ने अपनी एप्प में शामिल किया बेहद कमाल का फीचर
You Are HereGadgets
Friday, October 6, 2017-2:48 PM

जालंधरः फेसबुक की स्वामित्व वाली सोशल मीडिया एप्प इंस्टाग्राम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोल स्टीकर के साथ कुछ नई क्रिएटिव ऑप्शन को अपडेट किया है। इस नए ऑप्शन के तहत यूजर्स अब अपने स्टरी में पोल स्टीकर को जोड़ पाएंगे। इसके लिए आपको सिर्फ अपनी मन पसंद स्टीकर को ड्रैग कर स्टोरी में सुविधा अनुसार किसी भी जगह ड्रॉप करना है। इसके अलावा, यूजर खुद के सवाल या कैप्शन को भी लिख सकते हैं और पोल को अपने अनुसार डिजाइन भी कर सकते हैं।

instagram

इसके अलावा यूजर्स को अब टेक्स्ट और स्टीकर में अलग-अलग कलर ऑप्शन के लिए कलर पिकर की सुविधा मिलेगी। इसकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी को और भी क्रिएटिव तरीके से अपडेट कर पाएंगे।

 

स्टोरी पोल के रिजल्ट या व्यू को देखने के लिए, यूजर को ऊपर स्वाइप करना होगा। यूजर रिजल्ट में कौन से मुद्दे पर कितने वोट पड़े और किसने किस ऑप्शन को चुना, ये भी जान पाएंगे। 

 

बता दें कि यह लेटेस्ट अपडेट इंस्टाग्राम 16 और उससे ऊपर के वर्जन में दिखेगा और इसे एपल प्ले स्टोर व गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इंस्टाग्राम का यह पोल फीचर कुछ हद तक ट्विटर के पोल फीचर से मिलता जुलता है।
 


Latest News